Ticker

6/recent/ticker-posts

7 तरीके (Free) - Views Kaise Badhaye 2022 | यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाए

यूट्यूब पर व्यूज कम आते हैं अक्सर यह समस्या हर किसी यूट्यूब के साथ होती है लेकिन क्या इसका सही समाधान होता है तो इसका जबाब है बिल्कुल होता है मेरे इस बिल्कुल शब्द को सुनकर आपके मन में कहीं ना कहीं इच्छा जरूर जारी होगी कि शायद इस पोस्ट में हमें बिल्कुल सटीक जानकारी मिलेगी कि आखिर यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाए जाते हैं | आपको बता दें कि यूट्यूब पर सबसे ज्यादा यही सर्च किया जाता है कि "व्यूज कैसे बढ़ाए यूट्यूब पर" (views kaise badhaye youtube par) या फिर "यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाए" (youtube par views kaise badhaye) फिर भी वहां पर उनके लिए सही आंसर सही जवाब नहीं मिलते आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे ऐसे 7 तरीके जिनकी मदद से आप यूट्यूब पर फ्री में भी उसको बढ़ा सकते हो तो चलिए शुरुआत करते हैं|

1- End Screen Apply-

यहां पर जो सबसे पहला तरीका है वह है हमारा एंड स्क्रीन जब भी हम यूट्यूब पर अपनी वीडियो को अपलोड करते हैं तो वहां पर हमें वीडियो अपलोड सेक्शन में एक एंड स्क्रीन का बटन दिखता है जब हम End Screen में जाते हैं तो वहां पर हमें एक या दो तीन चार Videos को ऐड करने के लिए बोला जाता है अगर हम वहां पर अपनी किसी अदर Videos को ऐड कर देते हैं जो इस वीडियो से Relate करती है तो कहीं ना कहीं चांस होते हैं कि जिसने वह पहली वाली वीडियो देखी है वह एंड स्किन पर क्लिक करके आप की दूसरी Video को देख लेगा और खुदा ना खस्ता कि आपकी वह Video Viral हो गई तो समझ लो कि आप की दूसरी वीडियो पर भी Jyada Views (More Views) आ जाएंगे तो यह हमारा एंड स्क्रीन का सबसे बड़ा रोल होता है इसी के साथ वहां पर हमें एक ऑप्शन और मिलता है कार्ड का अगर हम कर आग लगा देते हैं तो वहां से भी हमें यूज़ बढ़ जाते हैं|



2- PlayList Cretion-

इसके बाद जो दूसरा सबसे बड़ा तरीका है वह है हमारा Playlist क्रिएट करना अगर हम YouTube पर प्ले लिस्ट को क्रिएट कर लेते हैं और वहां पर हमारी एक से अधिक Video अगर एक ही टॉपिक पर हैं और उनका हम एक प्ले लिस्ट बना लेते हैं और लास्ट में जब किसी भी वीडियो को अपलोड करते हैं तो उसके डिस्क्रिप्शन बॉक्स में हम उस प्लेलिस्ट का Link दे सकते हैं और लोगों को बोल सकते हैं कि आप लोग इस प्ले लिस्ट को जाकर जरूर देखिएगा वहां पर आपको पूरी और सटीक जानकारी मिलेगी तो यहां पर क्या होता है ऐसे केस में जब लोग प्ले लिस्ट को ओपन कर लेते हैं तो वहां पर आपकी एक से अधिक Videos को देखे जाने की संभावना होती है|

3- Share Your Video-

अगला स्टेप है हमारा वीडियो को शेयर करना अगर हम अपने वीडियो को अपलोड करते हैं तो कहीं ना कहीं हमें 10 से 5 मिनट वीडियो को शेयर करने में भी लगाने चाहिए जितने भी सारे सोशल मीडिया अकाउंट है हमें हर किसी पर अपना एक पेज अकाउंट बना लेना चाहिए जब भी हम यूट्यूब की Video को अपलोड करते हैं तो वहां पर हमें उसको Share जरूर करना है जैसे कि कुछ पॉपुलर है पिंटरेस्ट फेसबुक व्हाट्सएप वगैरा-वगैरा ऐसे बहुत सारे अदर प्लेटफार्म है जहां पर हम अपनी वीडियो को Share कर सकते हैं|



4- Make Your Branding-

यहीं पर अगला एक स्टेप है जिसका नाम है Branding अगर हम अपने चैनल को एक Brand की तरह Customize  करते हैं तो यहां पर यूजर एकदम अट्रैक्ट हो जाता है हमारे चैनल पर आकर वहां से वह हमारी अदर वीडियो को देखने के बजाय चैनल को भी Subscribe कर लेता है और वीडियो को भी देखता है तो यहां पर हमें अपने चैनल की ब्रांडेड करना काफी ज्यादा जरूरी है चैनल ब्रांडिंग के अंतर्गत हमारे चैनल का नाम एक प्रोफेशनल होना चाहिए चैनल का डिस्क्रिप्शन बोलते हैं वह भी काफी प्रोफेशनल होना चाहिए साथ में हमारा Video का अहम रोल होता है यूजर को अट्रैक्ट करने का और हमारा जो थंबनेल है वह भी काफी प्रोफेशनल होना चाहिए कोशिश कीजिए कि आपकी कम से कम 10 वीडियोस का थंब नेल एक जैसा दिखना चाहिए कलर कॉन्बिनेशन में इसी के साथ आप अपने चैनल में वाटर मार्क किसे हम वीडियो वाटर मार्क बोलते हैं वह ऐड करना काफी ज्यादा जरूरी है क्योंकि वह हमारे एक ब्रांडिंग का हिस्सा है तो यह काफी सारी कुछ तरीके हैं जिनसे आप अपने चैनल की ब्रांडिंग कर सकते हैं|

5- Embed Your Video-

हमारा अगला स्टेप है वीडियो Embing अगर हम अपनी वीडियो में एंबेडिंग सेटिंग को ऑन कर देते हैं तो क्या होता है कि हमारी वीडियो कि कोर्ट को कोई भी अपनी Website पर Embid सकता है अगर हम भी अपनी वीडियो को कहीं पर एंबेड करेंगे जैसे कि ब्लॉगर है कोई वेबसाइट है जिसकी मार लो आपके पास एक वेबसाइट है या फिर आपके फ्रेंड के पास एक वेबसाइट है तो आप उनके कंटेंट से रिलेटेड वीडियो को बना सकते हो और उनकी वेबसाइट के उस पेज में अपनी वीडियो को एडिट कर सकते हो जहां से क्या होगा जो भी बंदा उस वेबसाइट में उस वीडियो को प्ले करेगा तो आपकी Video Ke Views badhenge तो इसलिए हमें अपनी वीडियो को जरूर करना|



6- Family Share-

हमारी सबसे खराब आदत है कि हम अपने फैमिली से अपने पर्सनल दोस्तों से अपने चैनल के बारे में छुपाते हैं कि हम इसका किसी को नहीं बताएंगे ऐसा करने से और किसी का नहीं हमारा ही नुकसान होता है अगर मान लो हम अपने दोस्तों को फ्रेंड्स को रिश्तेदारों को फैमिली में अगर अपने चैनल के बारे में बताएंगे तो कहीं ना कहीं वह लोग भी हमारी वीडियो को देखेंगे और कहीं ना कहीं कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो खुल तो देखेंगे ही साथ में अपनी फैमिली को भी दिखाएंगे यह देखिए हमारे भाई का वीडियो है तो ऐसी स्थिति में हमें अपने चैनल के बारे में अपने सभी दोस्तों को बता देना चाहिए जिससे क्या कि हमारे सारे फ्रेंड सारे जो दोस्त हैं जो भी है सब हमारी वीडियो देखेंगे।

7- Keyword Research-

सबसे अहम को सबसे मेन रोल होता है कि वर्ल्ड का सबसे लास्ट ऑप्शन में बताने जा रहे हैं वह हमारे Keyword Research करना इसके लिए आप TubeBuddy एप्लीकेशन या फिर Vidiq एप्लीकेशन या फिर Google Keyword Planner या फिर Google Trends कई सारे ऑप्शन है जिनकी मदद से आप जाएं अच्छे-अच्छे high-ranking कीवर्ड को Search कर सकते हो और अपनी वीडियो में लगा सकते हो आप अपनी वीडियो में long-tail कीवर्ड और शार्ट tail की वर्ड दोनों को लगाएगा इसलिए आप के Video Rank होने में काफी ज्यादा आसानी होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ