किसी भी Bank में घर बैठे DBT कैसे ऑन कराएँ -
हेलो दोस्तों नमस्कार कैसे हैं आप सभी मेरा नाम कपिल भाई है.
आज मैं आप सभी के लिए आपके Bank Account में DBT को ऑन करने का प्रोसेस बताऊंगा की कैसे आप घर बैठे अपने खाते में DBT On करा सकते हैं और अगर आपके किसी खाते में DBT ऑन है और वहां पर पैसा चला जाता है लेकिन आपको उसे अकाउंट का पता ही नहीं है तो आप कैसे उसे अकाउंट से DBT को हटवा सकते हैं. घर बैठे ही कैसे आप चेक कर सकते हैं की आपका डीवीटी किस बैंक में है. मतलब सब कुछ एक ही Post के अंदर आपको बताने वाले हैं.
तो यहां पर दोस्तों आपको इस Post को ध्यान से पढना है. क्योंकि आज के समय में जितना भी सरकारी पैसा होता है वह आपके खाते में जाने के लिए DBT का ऑन होना जरूरी है. तो आपका डीवीटी आपके आपके किस खाते में On है उसको कैसे पता किया जाए और फिर कभी-कभी ऐसे केस में क्या होता है किसी खाते में आपने. कई सालों से लेनदेन नहीं किया है आपको उसे खाते का आता पता नहीं होता है और पैसा उसे खाते में पहुंच जाता है. तो कैसे आप जो है डीवीटी को वहां से हटा सकते हैं और कैसे आप अपने नए अकाउंट में डीवीटी को ऑन कर सकते हैं. सब कुछ आपको घर बैठे करना है कैसे करना है चलिए बताते हैं.
NPCI Link To Bank Account -
- दोस्तों सबसे पहले आपको करना क्या होगा आपके फोन में होगा गूगल क्रोम यहां पर हम सबसे पहले चलते हैं गूगल क्रोम पर. ये आपके फोन में भी होगा.
- आपको गूगल क्रrोम ओपन करना है और यहा पर दो आपके लिखना है. NPCI
- एनपीसीआई आपको लिख इस तरीके से और आपको यह सबसे पहली वाली वेबसाइट ए जाएगी इसको ओपन कर लेना है
- अब यहां पर दोस्तों नीचे स्क्रॉल करना है जैसे आप नीचे स्क्रॉल करते हैं यहां आपको एक कंज्यूमर नाम का ऑप्शन दिखता है तो आपको यहां प्लस पर क्लिक करना है
- यहां पर आपको Bharat Aadhaar Seeding Enabler पर क्लिक करना है.
- जैसे आप यहां पर क्लिक करते हैं इसके बाद दोस्तों एनपीसीआई के डेटाबेस का पेज खुल जाता है
- पहले आपको स्टेटस देखना है की आपका अभी डीवीटी किस बैंक में है तो उसके लिए दोस्तों आपको ऐरो का ऑप्शन मिलता है यहां पर क्लिक करना है और यहां पर आपके लिए एक ऑप्शन मिलेगा Get Aadhaar Maped Status आपको यहां पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और यह कैप्चार कोड डालना है और उसके बाद आपको चेक स्टेटस पर क्लिक करना है.
- अब यहां पर क्या होता है की आपके जो आधार वाले मोबाइल नंबर है उसे पर एक ओटीपी आता है उसे ओटीपी को आपको यहां पर डालना है और सबमिट करना है.
- अगले पेज खुलने पर आपको दिखाएगा की डीबीटी ऑन है या नहीं और किस बैंक में ऑन है
अब दोस्तों अगर आपको इस बैंक का आता पता ही नहीं है की आपने कब यह खाता खुलवाया था आपके पास कोई डिटेल नहीं है और आपका पैसा इसी खाते में चला जाता है जिसमें आपका डीबीटी है तो इसको आप अगर हटाना चाहते हैं तो कैसे हटेगा. इसके लिए भी दोस्तों आपको ऊपर एक ऑप्शन जो Arrow वाला मिल रहा है इस पर आपको क्लिक करना है. सबसे ऊपर Request for Aadhaar Seeding यहां पर आपको क्लिक करना है यहां क्लिक करने के बाद में. दोस्तों अब मैं आपको बता रहा हूं की कैसे आप अपना डीवीटी हटा सकते हैं किसी बैंक से.
अभी दोस्तों यहां पर सबसे ऊपर आपके लिए ऑप्शन मिलता है आधार नंबर डालने का तो यहां पर आपको अपना आधार नंबर डालना है और यहां पर दो ऑप्शन दिए गए हैं सीडिंग और डीसीडिंग.
मतलब अगर आप किसी बैंक में डीबीटी करना चाहते हैं तो आपको सीडिंग पर क्लिक करना है. अगर आपको डीबीटी हटाना है तो आपको डिसीडिंग पर क्लिक करना है
यह रिक्वेस्ट पहुंच जाएगी और वहां पर बैंक वाले से अप्रूव कर देंगे बस जो भी आपने किया होगा सीडिंग किया होगा तो आपका डीवीटी ऑन कर दिया जाएगा अगर डीसीडिंग की रिक्वेस्ट करोगे आप तो आपका डीवीटी हटा दिया जाएगा. आपको अकाउंट नंबर और फिर से अकाउंट नंबर और यहां पर आपको इस कंसेंट को टिक करना है और इसके बाद दोस्तों आपको कैप्चार कोड डालकर प्रोफिट कर देना है एक ओटीपी आएगा उसको सबमिट कर देना है जिससे आपकी जो है. डीबीटी को हटाने की रिक्वेस्ट सफलतापूर्वक हो जाएगी. उसके बाद वह रिक्वेस्ट बैंक में जाएगी जहां पर वह लोगों उसे अप्रूव करेंगे
निष्कर्ष -
लेकिन दोस्तों यह इतना भी इजी नहीं है जितना मैंने आपको बता दिया क्योंकि जब आप यहां पर रिक्वेस्ट करते हैं तो उसके कई दिन के बाद जो एप्रूव होता है बैंक से तब जाकर आपको यह प्रोसेस कंप्लीट होता है
फिलहाल दोस्तों यह Post अगर पसंद आई हो तो Share करें.
0 टिप्पणियाँ